लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक व सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल का स्थापना दिवस
लखनऊ। आने वाले कुछ माह में 300 बेडेड लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में अब मरीजों को खून के लिए बाहर के ब्लड बैंकों में व सीटी स्कैन जांच के लिए अन्यंत्र चक्कर नही लगाने पडेÞगे। क्योंकि शीघ्र ही अस्पताल में अपना ब्लड बैंक खुलने की संभावना है। साथ ही अस्पताल में सीटी स्कैन व अन्य कई सुविधाएं मरीजों के लिए शुरू की जाएंगी।
अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज, जटिल सर्जरी, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का इलाज होता है
उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व आज के दिन ही शुरु होने वाला 100 बेडेड लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय वर्तमान में 300 बेडेड सुपर स्पेशलिटी संयुक्त चिकित्सालय बन चुका है। हलांकि सभी 300 बेड पर मरीजों को हर संभव इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल में 16 बेडेड इमरजेंसी व 55 विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज, जटिल सर्जरी, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का इलाज किया होता है। एैसे में सीटी स्कैन व ब्लड बैंक की सुविधा की मांग शासन से की गई है, प्रस्ताव पर उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है, सहमति बन चुकी है। उम्मीद है कि शीघ्र ही अस्पताल में अपना ब्लड बैंक व सीटी स्कैन की सुविधा होगी, जिससे मरीजों को खासी सुविधा मिलेगी, उन्हें भटकना नही पडेÞगा।