गांव-गांव में कांग्रेस करेगी प्रतिज्ञा चौपाल, चलायेगी सदस्यता अभियान
लखनऊ। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन में कांग्रेस ने अपनी बड़ी सभाएं स्थगित कर दी है, मगर छोटे-छोटे कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम गांव, मुहल्ला, वार्ड और चौपाल स्तर पर किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी के राज्य, ब्लाक स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे और रोजाना 2-3 गांवों में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा। कार्यक्रम में गांव के किसान, मजदूर, युवा व महिला सम्मिलित होंगे।
चौपाल में मास्क- दवा भी बांटी जाएगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रतिज्ञा चौपाल में मास्क- दवा भी बांटी जाएगी। साथ ही महिला घोषणा पत्र, किसानों के लिए कांग्रेस की प्रतिज्ञा की चर्चा की जाएगी। साथ ही युवा बेरोजगारों से चर्चा, महिला स्वयं सहायता समूह के साथ चर्चा, घर घर संपर्क व प्रतिज्ञा पत्र का वितरण करने के साथ गांवों में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि , कांग्रेस पार्टी के प्रदेश, जिला, शहर, ब्लॉक, वार्ड, नगर पंचायत, न्याय पंचायत के पदाधिकारी प्रतिदिन दो से तीन चौपाल में उपस्थित रहेंगे और संवाद करेंगे । कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र के बारे में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। श्री लल्लू ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है, पूरे प्रदेश की जनता योगीराज की व्यवस्थाओं से परेशान है और अब बदलाव होकर रहेगा। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रतिज्ञा पत्र में ली गई प्रतिज्ञाओं को पूरा किया जाएगा।