Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

संस्थापक जयपाल सिंह व प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा ने मेधावियों का मुंह मीठा करवाया

आईएससी बोर्ड 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा। परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 28 स्टूडेंट्स में 10 स्टूडेंट्स ने 90% से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह व प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा ने मेधावियों का मुंह मीठा करवाया और सफलता की बधाई दी।

शुभांशु सिंह

96.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शुभांशु सिंह इंजीनियर बनना चाहते हैं। शुभांशु के पिता प्रकाश सिंह एकेटीयू में कार्यरत हैं और माँ आरती गृहणी हैं। पिता प्रकाश सिंह ने बताया कि शुभांशु नर्सरी से ही रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।

आयुष अवस्थी 

95.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आयुष अवस्थी भी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आयुष के पिता राजकान्त अवस्थी निजी कर्मचारी हैं और माँ रेखा अवस्थी गृहणी हैं।

हर्षित उपाध्याय

 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले हर्षित उपाध्याय आईएएस अधिकारी बनना चाहते है। हर्षित के पिता सुधांशु उपाध्याय बिजनेस मैन हैं और मां रंजना गृहणी हैं। 

93.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले पीयूष पाल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। पीयूष के पिता उमाशंकर पाल सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी हैं और माँ रीता गृहणी हैं। 

93.25 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले भास्करेन्दु यादव साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। भास्करेन्दु के पिता रविंद्र नाथ यादव पुलिसकर्मी हैं और माँ चंदा गृहणी हैं।

Related Articles

Back to top button