Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

अखिलेश थूक कर चाट रहें हैं, 10 मार्च को फिर चाटेंगे : एस पी सिंह बघेल

करहल विधानसभा सीट पर आजरकता भरे बूथ
लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री एवं करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को अखिलेश यादव चुनौती दी है, उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि अगर आपके दावे के अनुसार करहल में मेरी जमानत जब्त हो जाती है तो मै सार्वजनिक रूप से आपका थूका हूॅ चाट लंूगा, अगर मेरी जमानत न जब्त हुई तो आपको अपना ही थूका हुआ चाटना होगा, जिसका विडियो मुझे भेज दिजियेगा। बघेल ने कहा कि अखिलेश लगातार थूका हुआ चाट रहें हैं, बोले थे कि मै करहल में जीतने के बाद ही आगूंगा, मात्र चार दिन बाद ही, न केवल वह खुद पहुंचे बल्कि मुलायम सिंह समेत परिवार के 6 सदस्यों को करहल में अपने प्रचार में उतार दिये हैं।

आचार संघिता का जमकर उलंघ्घन किया

बीजेपी पार्टी कार्यालय लखनऊ में प्रो. एसपी सिंह, करहल में मतदान होने के बाद अगले दिन निर्वाचन आयोग में शिकायत करने के बाद बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि करहल की करीब 35 सीटें हैं जहां पर मतदान के दिन सपाईयों ने जबरदस्त गुंडई व तांडव किया है। सपाईयों ने अपनी परंपरागत आदत के अनुसार, सामान्य मतदाताओं को मतदान करने से रोका है, बूथ कैपचरिंग जैसे कृत्य को अंजाम दिया है। कुछ बूथों पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि सामान्यता संभव नही है। मतदान के दिन , निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए आचार संघिता का जमकर उलंघ्घन किया, जिसका मै प्रमाण के साथ निर्वाचन आयोग को भेजता जा रहा था, आज मैने विधिवत निर्वाचन आयोग को शिकायत की है और उक्त बूथों पर पुन: मतदान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी हार को नजदीक देखकर परेशान हैं। सपा की हार निश्चित है क्योंकि सपा का इतिहास है कि कैसे गुंडों और माफियाओं का संरक्षण करते हैं।

Related Articles

Back to top button