पूर्वांचल का मोस्ट वांटेड बाहुबली राजन तिवारी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
राजन तिवारी पर 25,000 रुपये का इनाम था.
गोरखपुर ! बिहार और उत्तर प्रदेश में फैले पूर्वांचल इलाके के बाहुबली नेता राजन तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब पुलिस उसे बहुत जल्द गोरखपुर कोर्ट में पेश करेगी. मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शुमार राजन तिवारी पर 25,000 रुपये का इनाम था. बिहार के मोतिहारी में गोविंदगंज से विधायक रह चुके राजन तिवारी को बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर रक्सौल से गिरफ्तार किया है. राजन तिवारी वहां से नेपाल भागने की फिराक में था.
राजन तिवारी के खिलाफ 60 से ज्यादा मामलों में गैर जमानती वारंट जारी है. 2005 के बाद से कभी राजन तिवारी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस की 61 मोस्ट वांटेड माफियाओं की लिस्ट में राजन तिवारी का भी नाम था. राजन तिवारी पर यूपी और बिहार में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. राजन तिवारी गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी रहा है. पुलिस अब जल्द ही राजन तिवारी को गोरखपुर कोर्ट में पेश करेगी.