समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन
लम्बित समस्याओं के समाधान न किये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा आज लखनऊ में मंत्रियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया.
स्वाति सिंह और केशव प्रसाद मौर्या को दिया ज्ञापन
सबसे पहले सुबह 10.30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया. इसके बाद 11 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को उनके लखनऊ स्थित आवास पर ज्ञापन प्रेषित किया गया. उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के समाधान न किये जाने के विरोधस्वरूप 20-30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों को ज्ञापन सौंपने का लक्ष्य रखा है. जिससे उनकी मांगों को माना जाए और जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.
संयुक्त मोर्चा व महासंघ की हैं ये समस्याएं
पुरानी पेंशन बहाली
सातवें वेतन आयोग में व्याप्त वेतन विसंगतियां ख़त्म हो.
राज्य कर्मचारी, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक निगम, परिवहन निगम, विकास प्राधिकरण, शिक्षकों आदि के साथ-साथ आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी प्रकरण.
निकायों के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति वेतन ढांचा.
राजकीय निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ.
परिवहन निगम, नर्सिंग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण.