98.4 प्रतिशत अंक पाकर माउंट कार्मेल की गरिमा बढ़ाई संस्कृति पटेल ने
लखनऊ। आईसीएसई हाईस्कूल में महानगर स्थित माउंट कार्मेल कॉलेज की संस्कृति पटेल ने 98.4 प्रतिशत अंक पाकर न केवल अपने कॉलेज की गरिमा बढ़ाई है बल्कि अपने चिकित्सक माता-पिता के नाम को भी रोशन किया है। सर्वोच्च अंक पाने के बाद संस्कृति पटेल ने बताया अपने माता डॉ.हिमा पटेल व पिता डॉ.नरेश पटेल के निर्देशन में पढ़ाई करती रही हूॅ। स्कूल में पढ़ाये गये विषय का नियमित रूप से स्वयं अध्ययन किया। स्कूल शिक्षकों ने पढ़ाने के साथ ही डाउंब्ट क्लीयर करने में सदैव सहयोग किया। जिसकी वजह से अंक प्राप्त हो सके हैं। अपनी दिनचर्या के विषय में संस्कृति का कहना है कि पढ़ाई के साथ ही समय समय पर अपनी रूचि के अनुसार कथक व चित्रकला को भी समय देती हूॅ। भविष्य के लक्ष्य के सवाल पर बताया कि वह, डिजाइनिंग एवं इनोवेशन के क्षेत्र में कार्र्य करेंगी और समाज को कुछ विशेष देने का सपना है।