UP में आठ सीनियर IPS अफसरों का प्रमोशन देकर किया तबादला, देखें लिस्ट-
उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. सभी आठों को प्रोन्नति के बाद उसी स्थान पर तैनाती मिली है, जहां पहले थे. इन अफसरों का ट्रांसफर प्रमोशन मिलने के बाद किया गया है.
देखें किसको कहाँ पर मिली तैनाती
आईपीएस विजय प्रकाश को आईजी से एडीजी बनने पर फायर सर्विस में तैनाती दी गई है.
नवनीत सिकेरा को आईजी से एडीजी पद पर भवन एवं कल्याण यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है.
आईपीएस अमिताभ यस आईजी से एडीजी पद पर एसटीएफ में तैनाती दी गई है.
प्रतिभा अंबेडकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर तनिक सेवाएं उत्तर प्रदेश में तैनाती दी गई है.
विजय कुमार यादव को डीआईजी से आईजी पद पर अभियोजन शाखा लखनऊ में तैनाती दी गई है.
हीरालाल आईपीएस को डीआईजी से आईजी पद पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनाती दी गई है.
आईपीएस शिव शंकर सिंह डीआईजी से आईजी पद पर पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है.
आईपीएस रविशंकर छवि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर 1090 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश की शाखा में ही तैनाती दी गई है.
प्रदेश में सीनियर इन आठ आइपीएस अधिकारियों को बीते दिनों महानिरीक्षक से एडीजी पद पर प्रोन्नत किया गया था और आज रविवार को इन सभी को तैनाती दे दी गई है.