‘शुद्ध मिल्क’ संस्थापक पीयूष उपाध्याय को मिला ग्लोबल एचीवर अवॉर्ड
लखनऊ। राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रवासियों को गुणवत्ता युक्त दूध उपलब्ध कराने वाले, ‘शुद्ध मिल्क’ के संस्थापक पीयूष उपाध्याय को संयुक्त अरब अमीरात में ‘ग्लोबल एचीवर अवार्ड’ प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें, 15 जून को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार के सोहेल मोहम्मद अल जरूनी ने दिया है।
दुग्ध व्यवसाय में उल्लेखनीय योगदान करने पर सम्मानित
संयुक्त अमीरात के दुबई स्थित पांच सितारा होटल एवं शाही महल बही अजमान पैलेस में माइल स्टोन संस्था ने 4000 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने के लिए ग्लोबल अवॉर्ड-2022 दिया। अवार्ड सम्मान समारोह सिंगापुर के शाही परिवार और अंतरराष्ट्रीय सितारों की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान दुबई के ड्यूटी और कस्टम हेड याकूब अली, मोना अंसारी और कई अन्य गणमान्य कार्यक्रम का हिस्सा रहे। स्वदेश मिल्क कंपनी के प्रबंध निदेशक पीयूष उपाध्याय ने बताया कि ग्लोबल एचीवर अवॉर्ड मिलने के बाद हमारी पूरी टीम का मनोबल और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी का बाराबंकी जिले में प्लांट पूरी क्षमता के साथ संचालित है। चंदौली जिले में नए प्लांट की स्थापना हो चुकी है। जल्द ही 2 लाख लीटर क्षमता का पूर्ण ओटोमेटिक तकनीकी के साथ पाउडर प्लांट की स्थापना का तैयारी चल रही है। इसमें आने वाले समय में तीन से चार हजार नए लोगों को रोजगार मिलेगा।