लोहिया संस्थान में एक छत के नीचे होंगे किडनी, बोनमैरो व लिवर ट्रांसप्लांट
अगले छह माह में शुरु हो जायेगा कॉमन सिंगल रूफ ट्रांसप्लांटेशन सेंटर
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शीघ्र ही कॉमन सिंगल रूफ ट्रांसप्लांटेशन सेंटर स्थापित होगा। इस सेंटर के शुरु होने के बाद किडनी, बोन मैरो और लिवर आदि विभिन्न अंगों का प्रत्योरापण एक ही छत के नीचे हो सकेंगे। प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना की मंजूरी शुक्रवार को संस्थान की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में मिल गई है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की 36 वीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न हुई।बैठक की जानकारी देते हुए संस्थान निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि कॉमन ट्रांसप्लांटेशन सेंटर, प्रदेश ही नही देश में एक अद्वितीय, राजस्व बचत मॉडल के रूप में काम करेगा। अगले छह महीने में कॉमन ट्रासंप्लांटेशन सेंटर शुरू हो जायेगा। सेंटर शुरु होने से किडनी ट्रांसप्लांट सेवाओं का भी विस्तार होगा, किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सूची बद्ध लोगों को इंतजार 6 महीने से घटकर लगभग 6 से 8 सप्ताह हो जाएगा। शुरुआत में लीवर की बीमारी वाले बच्चों में लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा, बाद में वयस्कों में भी मरीजों का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार , संस्थान निदेशक समेत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अन्य सदस्य उपस्थित थे।