मोदी सरकार ने नोटबंदी कर बड़ा स्कैम किया : दिग्विजय सिंह
लखनऊ। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्ससभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहाकि नोटबंदी वाकई बड़ा स्कैम था। कई प्रमाण सामने आने से खुलासा हो चुका है, उन्होंने बताया कि भाजपा गुजरात के पूर्व विधायक डॉ यतीन्द्र ओझा ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को कहा था कि अमित शाह के कई लोग एक करोड़ पुराने नोट लेकर साढ़े 67 लाख तक के नोट वापस कर रहे हैं। इस पत्र से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कथन सत्य प्रतीत हो रहा है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि नोटबंदी बहुत बड़ा स्कैम है इससे जीडीपी में 2 प्रतिशत गिरावट आएगी।
मोदी सरकार ‘डेमोग्रॅफिक डिवीडेंड’ को डैमोग्रॅफिक डिजास्टर में बदलने में लगी
युवा बेरोजगारी के मुद्दे पर बुकलेट जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि अच्छे दिन नौकरी बिन! नौकरियां हैं कहाँ ? किसे है यंग इंडिया का ख्याल? भारत की औसत आयु 28 वर्ष है। हम दुनिया के सबसे युवा देशों में हैं। पर मोदी सरकार ‘डेमोग्रॅफिक डिवीडेंड’ को डैमोग्रॅफिक डिजास्टर में बदलने में लगी है। भाजपा युवाओं को शिक्षा और रोजगार की बजाय भेदभाव सिखाने, नफरत भरने, हिसा सिखाने पर सारी ताकत लगाती है, ताकि वो न सवाल पूछें न रोजगार मांगे, न भविष्य की बात करें न ही सरकार की नीतियों का आकलन करें। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021-1 जनवरी, 2022 को बेरोजगारी दर बढ़कर 7.9 प्रतिशत हो गई। यहां तक कि शहरों में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर गई। गौरतलब है कि 20-29 साल के युवा लोगों में बेरोजगारी की दर 28 प्रतिशत है। युवा जितना ज्यादा पढ़ा-लिखा है, उतना ज्यादा बेरोजगार है।
मौजूद रहे
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व विधायक एवं कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी, दिनेश सिंह, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव, प्रिंट मीडिया संयोजक अशोक सिंह, डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, आसिफ रिजवी रिंकू, प्रियंका गुप्ता, संजय सिंह, मुकेश चौहान, सचिन रावत, प्रदीप सिंह समेत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।