देशद्रोही कंगना रानावत की फोटो चौराहों पर लगवानी चाहिये : कांग्रेस
कांग्रेस कार्यलय के बाहर कंगना रानावत का पुतला फूंका और मोदी से सहमति पूंछी
लखनऊ। अभिनेत्री कंगना रानावत द्वारा देश की आजादी पर दिये गये बयान से नाराज कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के समक्ष राजीव चौक पर कंगना रानौत का पुतला फूंका और प्रधानमंत्री मोदी से कंगना रानावत के बयान पर उनकी सहमति पूंछी।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें कांगे्रस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि कंगना रानावत का बयान निम्नस्तरीय कुत्सित विचारधारा का परिचायक है। उप्र कांगे्रस कमेटी के संगठक राजेश सिंह काली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट करें कि कंगना रनौवत के बयान से सहमत है या नही, अगर नही तो कंगना रानौवत से पद्मश्री वापस लिया जाये और तत्काल मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये। मुख्यमंत्री योगी को कंगना रानावत की तस्वीर, देशद्रोही के रूप में चौराहोंं पर लगानी चाहिये।