भाजपा नेता समेत मॉ अन्नपूर्णा के दर्शनार्थ उमड़े लखनऊवासी
प्रदेश मंत्रियों ने वितरित किया प्रसाद , मां अन्नपूर्णा यात्रा का लखनऊ में भव्य स्वागत
लखनऊ। करीब 100 वर्ष बाद अपने धाम बनारस लौट रही देवी माँ अन्नपूर्णा के आगमन पर दर्शनार्थ लखनऊवासी उमड़ पड़े, घंटों इंतजार के बावजूद लखनऊवासियों ने अपनी श्रद्धा से मॉ अन्नपूर्णा की यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। मां अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा रथयात्रा के लखनऊ आगमन पर मां की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर निकल आए। रथयात्रा का स्वागत सरोजनीनगर में मंत्री स्वाती सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ किया, इसके बाद थोडी-थोडी दूरी पर रथ यात्रा का स्वागत और जनता दर्शन देते हुए बढ़ता रहा। गौरतलब है कि उप्र मंत्री बृजेश पाठक यात्रा के साथ कानपुर से ही सम्मिलित हो गए थे।
स्वागत में पंडाल व मंच व्यवस्था , कीर्तन-भजन, घंटे घड़ियाल, ढोल व शंखनाद के साथ स्वागत
भाजपा लखनऊ महानगर इकाई व अनेकों सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने मां अन्नपूर्णा के भव्य स्वागत के लिए पंडाल व मंच व्यवस्था के साथ कीर्तन-भजन भी किया गया। पहले गौरी बाजार व उसके बाद चुंगी में स्वागत किया गया। आगे कैंट में कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, संत निरंकारी भवन, मौनी बाबा हनुमान मंदिर आलमबाग , मवैया चौराहा पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया स्वागत के उपरांत रथ यात्रा के साथ ही रहे।
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल , लखनऊ प्रभारी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और विधायक डॉ. नीरज बोरा ने पुष्प वर्षा के साथ भाजपा कार्यालय के समीप भरपूर स्वागत किया। हजरतगंज हनुमान मंदिर के निकट नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने घंटे घड़ियाल, ढोल व शंखनाद के साथ भरपूर स्वागत किया गया। सभा में प्रसाद वितरण भी किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान मंत्री बृजेश पाठक स्वयं प्रसाद वितरण करते नजर आए। कैंट विधानसभा से आगे विधायक सुरेश चंद तिवारी व महापौर संयुक्ता भाटिया भी रथ पर सवार श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण करती नजर आई। रथ यात्रा राजीव चौक, 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा व लोहिया चौराहा होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा पहुंची जहां मंत्री आशुतोष टंडन पुन: यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद रहें। इसके उपरांत कामता चौराहा, चिनहट के रास्ते बाराबंकी होते हुए अयोध्या की ओर प्रस्थान किया।