टी-20 विश्व कप का आयोजन आज से हो जायेगा. ये टी-20 विश्व कप का सातवां सत्र है. वैसे तो ये भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है मगर इसका मेजबान भारत ही है.
24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं. यूएई सुपर-12 चरण के मैचों की मेजबानी करेगा और नाकआउट मुकाबले दुबई, शारजाह और अबूधाबी में 70 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ होंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. हालांकि भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेलना है. भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
भारत के खिलाड़ियों की सूची
विश्व कप 2021 के लिए भारत के खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, श्रेयश अय्यर, दीपक चाहर शामिल हैं.
T20 विश्व कप 2021 के लिए भारत के साथ के मुकाबले का शेड्यूल-
24 अक्टूबर 2021: भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7:30 बजे, दुबई
31 अक्टूबर 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे, दुबई
3 नवंबर 2021 भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम 7:30 बजे, अबू धाबी
5 नवंबर 2021 भारत बनाम बी1, शाम 7:30 बजे, दुबई
8 नवंबर 2021 भारत बनाम ए2, शाम 7:30 बजे दुबई