Uncategorized

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकार,nuj संगठन ने जताया आक्रोश


एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि
आंतकवाद खत्म करने को केंद्र बड़ा कदम उठाए, पत्रकार सरकार के साथ हैं : वीरेंद्र सक्सेना

लखनऊ, बुधवार, 30 अप्रैल

लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से राजधानी सहित पूरा देश स्तब्ध है। इसको लेकर राजधानी सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों में भी आक्रोश है। आतंकी हमले एवं निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए पत्रकारों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे पत्रकारों ने गांधी प्रतिमा के पास मौन श्रद्धाजंलि व्यक्त की। इस दौरान पत्रकारों ने न सिर्फ आतंकी हमले के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की बल्कि, बलिदान हुए पर्यटकों की आत्मा की सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा, ‘भारत बहुत सशक्त है। ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। देश से आंतकवाद को खत्म करने के लिए हमारी भारत सरकार से मांग है कि वह बड़ा कदम उठाए, हम सभी सरकार के साथ हैं। पत्रकार संगठन और समाजसेवी संगठनों ने संयुक्त रूप से आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान लोगों में भारी जन आक्रोश देखने को मिला। एनयूजे, उत्तर प्रदेश के संरक्षक के. बक्श सिंह ने प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की। इस मौके पर एनयूजे, यूपी के संरक्षक अजय कुमार ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य, महामंत्री पद्माकर पाण्डेय ने कहा कि इस समय पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। जिस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उसके विरोध में आतंकी देश और आतंकवादियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। राजधानी के पत्रकारों ने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

आक्रोश प्रदर्शन में एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, संरक्षक के. बक्श सिंह, सुरेंद्र दुबे, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक अजय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अतुल मोहन सिंह, लखनऊ अध्यक्ष आशीष मौर्य, लखनऊ महामंत्री पद्माकर पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अनुपम पाण्डेय, उपाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव, पंकज सिंह चौहान, संगठन मंत्री अश्वनी जायसवाल, मंत्री संगीता सिंह, गरिमा सिंह, मनीषा सिंह, नागेंद्र सिंह, फरहान ईराकी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, आर.बी. सिंह, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ.अशोक कुमार शुक्ला, अशोक चकलाधर, अखिलेश पांडेय, टीटू शर्मा, रोहित रामुआपुरी, डॉ. राजेश वर्मा, अरविंद यादव, प्रियशी चौरसिया, समरेश त्रिपाठी, अवनेंद्र सिंह राठौर, मोहन वर्मा, ऋषि शर्मा, मारकंडेय सिंह, नेहा सिंह, गुड्डी सैनी, रघुवीर प्रसाद शर्मा, दिव्यभान श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, विनीत, संतोष पटवा, सुभाष निषाद सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button