Uncategorized

सीएम मान : पंजाब को लूटने वालों पर हो रही कार्रवाई, इनसे एक-एक पैसा वसूलना मेरा लक्ष्य

पंजाब । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार बदले की राजनीति नहीं कर रही, बल्कि उन भ्रष्टाचारियों पर ही नकेल कस रही है, जिन्होंने राज्य की दौलत को बेरहमी से लूटा है। धुरी विधानसभा हलके में शुक्रवार पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को सलाखों के पीछे डालने को यकीनी बना कर सिस्टम की सफाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बेरहमी और बेशर्मी के साथ राज्य को लूटा है और अब यह अपने गुनाहों की कीमत चुका रहे हैं। भगवंत मान ने हैरानी जताई कि ऐसे घृणित अपराध को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई बदले की राजनीति कैसे हो सकती है? मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस किसी ने भी लोगों के पैसे का दुरुपयोग किया है, चाहे वह मौजूदा या पिछली सरकार से संबंधित हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विजिलेंस ब्यूरो स्वतंत्र तौर पर काम कर रहा है और पूछताछ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग के साथ की जा रही है। मान ने कहा कि जनता के पैसे की लूट करने वालों से एक-एक पैसा वसूलना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। इस मुद्दे पर शोर मचाने के लिए विरोधी पक्ष की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने आप को खुली किताब होने का दावा करने वाले इन नेताओं की जिंदगी के कई पन्ने फटे हैं, जिस कारण वह विजिलेंस की कार्रवाई से घबराते हैं। उन्होंने विरोधी पक्ष के नेताओं से पूछा कि वह यह बताएं कि उनका एक साथी और पूर्व मंत्री, जोकि सलाखें के पीछे है, विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों को रिश्वत देने क्यों गया था?

Related Articles

Back to top button