Uncategorized

आईएमए की 26 सदस्यीय नई टीम के अध्यक्ष बने डॉ.जेडी रावत


लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा की वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष डॉ.जेडी रावत समेत 26 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का रविवार को चयन हो गया। मतदान द्वारा चुनी गई, कार्यकारिणी में कई पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये, कुछ पदों पर सौहार्दपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ और मतगणना के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.मनीष टंडन ने विजयी कार्यकारिणी घोषित की गई।
चुनाव की जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता ने बताया कि नई कार्यकारिणी में वर्तमान सचिव डॉ.जेडी रावत ने, निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। इसके अलावा तीन उपाध्यक्ष डॉ.संजय निरंजन, डॉ.विनीता मित्तल व डॉ.मो.अलीम सिद्दीकी विजयी हुये।

सचिव पद मिला डॉ.संजय सक्सेना को, वित्त सचिव बनी डॉ.सरिता सिंह। इसके अलावा एक मात्र एडिटर पर पद हुये चुनाव में डॉ.वीरेन्द्र कुमार यादव ने भारी अंतर से विजय प्राप्त की। इसके अलावा चार सह-सचिव में डॉ.प्रांजल अग्रवाल, डॉ.राकेश श्रीवास्तव, डॉ.वारिजा सेठ व डॉ.अजय वर्मा मुख्य रहें।

अंत में 15 सदस्यीय कार्यकारिणी में डॉ.एस के रावत,डॉ.ऋतु सक्सेना, डॉ.दर्शन कुमार बजाज, डॉ.सुमीत सेठ, डॉ.सरस्वती देवी, डॉ.प्रज्ञा खन्ना, डॉ.गुरुमीत सिंह, डॉ.पूनम मिश्रा, डॉ.हैदर अब्बास, डॉ.अंकित कपूर, डॉ.सुमित रुंगटा, डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ.एससी श्रीवास्तव, डॉ.शाश्वत विद्याधर व डॉ.श्रीकेश सिंह विजयी रहें। परिणाम की घोषणा होने के बाद पूरी कार्यकारिणी ने एक साथ फोटो सेशन कराकर, यादें सुरक्षित की।

Related Articles

Back to top button