Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

उम्र के साथ बढ़ने वाले सिंड्रोम को जाने और बचे अटैक से : डॉ.रूचिता


विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर सम्मानित हुये चिकित्सक

लखनऊ। मेटाबॉलिक सिंड्रोम एक साधारण सी लगने वाली मगर खतरनाक बीमारी है जिसकी जानकारी से हार्ट अटैक एवं स्ट्रोक से बच सकते हैं तथा स्वस्थ जीवन भी जी सकते हैं। यह बात डॉ.रूचिता शर्मा ने, फैजाबाद रोड स्थित बैंक्विट हाल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर व संगोष्ठी में संबोधित करते हुये कही। पूर्व विधायक आशुतोष टंडन दीप प्रजज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहें। इस अवसर पर व्यापार मंडल ने चिकित्सकों को सम्मानित किया।

मेटाबॉलिक सिंड्रोम उम्र के साथ बढ़ता है

व्यापारियों एवं पत्रकारों के लिए आयोजित शिविर व संगोष्ठी में डॉ.रूचिता ंने बताया मेटाबॉलिक सिंड्रोम उम्र के साथ बढ़ता है और यह माना जाता है कि भारत में व्यस्क महिलाए 35% पुरुष 29% इस बीमारी से ग्रसित हैं इसका मुख्य कारण वसा और वजन का बढ़ना है। उन्होंने कहा शुगर की जांच कराते रहना चाहिए, नियमित खाना खाए खाने का ध्यान रखें और नियमित व्यायाम करें। इस अवसर पर कोविड-19 के समय जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. रुचिता शर्मा , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष शर्मा, आर्थोपैडिक डॉ. पवन तिवारी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ.डाली शर्मा, नर्सेस सतवंती, शालिनी, दानिश व शिव गोपाल, अजीत मोरिया एवं मेदांता प्रशासन के अभिषेक मिश्रा को सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button