विभिन्न 15 प्रांतों के गुणवत्ता युक्त उत्पाद मिलेंगे स्वदेशी मेला में : अजय कुमार
लखनऊ। स्वदेशी मेले में देश के कोने-कोने से लगभग 15 से अधिक राज्यों से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की प्रदर्शनी स्टाल लगेंगे। जिनमें जम्मू काश्मीर,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखण्ड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, आन्ध्रप्रदेश और केरल आदि स्थानों से हस्तशिल्पी आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जनपदों से ओडीओपी के उत्पाद भी आ रहे हैं। यह जानकारी बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री अजय कुमार ने दी।
17 से 26 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होगा
अजय कुमार ने बताया कि स्वेदेशी जागरण मंच पिछले 20 से अधिक वर्षों से देशभर में स्वदेशी मेले का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में 17 दिसम्बर 2021 से 26 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होगा। मेले का उदघाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरी लाल का आशीष प्राप्त होगा। इसके अलावा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 10 दिन के मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिनमें, नौटंकी हम सब हैं भगत सिंह, मेरा भारत मेरी संस्कृति नृत्य नाटिका,कन्हैया यादव द्वारा बिरहा,राकेश श्रीवास्तव का मैजिक शो, हलधर दादा का ढ़ाक नृत्य एवं भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।