उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशराजनीतिलाइफस्टाइल

बाबा विश्वनाथ धाम के नए रूप को देखकर ही विपक्षी घबराए हुए हैं : अनुराग ठाकुर

लखनऊ। दिव्य और भव्य काशी के स्वप्न को चरितार्थ करने की बात न तो सपा ही सोच सकती थी और न ही बसपा। भारत के गौरव को पुनर्प्रतिष्ठित करने के इस संकल्प के बारे में विचार और उस पर सफलता पूर्वक पूरा करने काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया है। यह बात मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कही।

घबराकर अनर्गल प्रलाप
श्री ठाकुर ने कहा कि काशी की भव्यता को और अधिक बढ़ाने वाले बाबा विश्वनाथ धाम के नए रूप को देखकर ही ये लोग घबराए हुए हैं। इस दिव्यता और भव्यता से घबराकर अनर्गल प्रलाप करने वालों की कुत्सित सोच अब सबके सामने आ रही है। अखिलेश यादव का बयान उनकी सोच और उनके संस्कारों को दिखाता है। ना कोई भाषा थी, ना कोई मयार्दा यह दिखाता है कि बौखलाहट सपा और उनके नेताओं में कितनी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बयान देने से पहले सोचना चाहिए था कि किसके बारे में और किन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं अपने से बड़ों के बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह दिखाता है कि कैसे यह काशी का विरोध करते रहे हैं और राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं। इनकी सोच में कहीं ना कहीं यह साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए शब्दों का चयन बड़ों के प्रति उनकी सोच को दशार्ता है। उनका बयान बहुत ही हल्का और दुर्भाग्यपूर्ण है, यह उनकी सोच और संस्कारों का प्रतिबिंब है”। आज निजी तौर पर मुझे मुलायम सिंह जी के लिए कष्ट हो रहा है, कि जैसा दुर्व्यवहार अखिलेश जी उनके साथ लगातार करते आये हैं उसे ही उन्होंने अपने आचरण का हिस्सा बना लिया है।

Related Articles

Back to top button