उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइल

प्रत्येक जनप्रतिनिधि एक वंचित परिवार को एडॉप्ट कर, दीपावली का दीप व मिठाई पहुंचाएं : योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में 8 लाख जनप्रतिनिधि हैं, सभी को चाहिये कि अपने आस-पास किसी एक गरीब घर को एडाप्ट करें और उनके घर में दीप प्रज्जवलित करे, दीपावली की मिठाई उन घरों तक पहुंचायें। इससे सभी की दीपावली मंगलदाई होगी।

08 लाख जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में सांसदगण, विधायकगण, महापौरगण, जिलापंचायत के अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुखगण, नगर निकायों के चेयरमैन, पार्षदगण, ग्राम प्रधानगण, जिलापंचायत के सदस्यगण, क्षेत्र पंचायत के सदस्यगण, ग्राम पंचायत के सदस्यगण, इन सब की संख्या 08 लाख से अधिक है। यह 08 लाख जनप्रतिनिधिगण यदि ठान लेंगे, तो प्रदेश के हर व्यक्ति के घर में, हर वंचित, हर गरीब परिवार के घर में भी दीपावली का यह पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण से अपील की कि वे सब एक-एक घर को एडॉप्ट कर, उन घरों में भी दीप प्रज्ज्वलन करें और दीपावली की मिठाई उन घरों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। उन परिवारों में रह रहे बच्चों को भी दीपावली का उपहार दें।

20 लाख से अधिक सरकारी कर्मी है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में साढ़े 16 लाख सरकारी कर्मचारी और उप्र पुलिस बल में 04 लाख की पुलिस फोर्स है। जो सरकार की व्यवस्था के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। योगी ने दीपावली पर सभी जनप्रतिनिधियों, और राज्य सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी दीपावली की खुशी एक वंचित परिवार को गोद लेकर उसके साथ बांटने की अपील की, जिससे दीपावली हर घर तक पहुंचायी जा सके, हर परिवार को इस खुशी के साथ जोड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button