Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

मस्तिष्क में स्कल बेस सर्जरी का लाइव प्रशिक्षण पीजीआई में लेंगे न्यूरो सर्जन

देश की पहली आॅटोलॉजी स्कलबेस लैब पीजीाआई लखनऊ में

 

लखनऊ। मस्तिष्क में आधार, स्कलबेस पर जहां पर नाक, कान और मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों तक रक्त पहुंचाने वाली शिराएं होती हैं, पर टÞयूमर या कैंसर ट्यूमर हो जाता है तो सर्जरी व इलाज बहुत जटिल अर्थात इलाज की सफलता दर बहुत कम होती है। अब ऐसे मरीजों का इलाज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग में हो सकेगा, साथ ही एमसीएच व फैलोशिप करने वाले चिकित्सकों को नवस्थापित आॅटोलॉजी स्किल लैब (टेम्पोरल बोन) में कैडवर पर लाइव प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार को न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.राजकुमार व अन्य विशेषज्ञों ने पहली बार लाइव प्रशिक्षण दिया है।

बे्रन डेड मरीजों की लाइव सर्जरी कर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा
उक्त जानकारी देते हुए न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ.रवि शंकर ने बताया कि स्कल बेस पर सर्जरी बहुत जटिल होती हैं, यहां पर शरीर के कई अंगों के संचालन सबन्धी शिराएं होती हैं। इन शिराओं के मध्यम बहुत कम स्थान होता है, जहां पर ट्यूमर पनप जाता है। उक्त का इलाज करने में समस्त शिराओं को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण होता है। जिन्हें बचाने के लिए पीजीआइ में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आॅटोलॉजी लैब में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप स्थापित किया गया है, जिसमें बे्रन डेड मरीजों की लाइव सर्जरी कर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में सीएमई द्वारा प्रदेश व देश के न्यूरो सर्जन व ईएनटी सर्जन आदि को भी लाइव प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार को संपन्न प्रशिक्षण में पीजीआइ के न्यूरोसर्जन प्रो.अरूण कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अमित कुमार केसरी व अन्य चिकित्सक, रेजिडेंट चिकित्सक व टेक्नेशियन मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button