Uncategorized

राजधानी ही नहीं लखनऊ मंडल के सरकारी ब्लड बैंक में मिलेगा आसानी से खून

मंडल के ब्लड बैंकों की दशा सुधारी जाएगी।
नियमित ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
ब्लड बैंक की कमियों को दूर किया जाएगा।

मरीजों को मिलेगा सुरक्षित खून

blood units

लखनऊ। लखनऊ मंडल के अस्पतालों के ब्लड बैंकों की सेहत सुधारी जाएगी। बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा के नेतृत्व में परखी जाएगी, ब्लड बैंक की गुणवत्ता। खामियां मिलने पर न केवल उन्हें दूर किया जाएगा बल्कि सभी ग्रुप्स के खून की उपलब्धता के लिए ब्लड डोनेशन लगाए जाएंगे

ad lko dr g p Gupta

लखनऊ मंडल के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। इसके लिए डॉ वी के शर्मा उनके कार्यानुभव को देखते हुए ब्लड बैंक का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

मालूम हो कि इससे पहले डॉ. वीके शर्मा , लोहिया संस्थान में ब्लड बैंक प्रभारी थे। इसके पूर्व में स्टेट ब्लड बैंक, केजीएमयू में तैनात थे l लोहिया में हर राष्ट्रीय दिवस पर जरूरत मंद मरीजों को बिना डोनर खून उपलब्ध कराया जाता था। उनके हटने के बाद से लोहिया में बिना डोनर खून मिलना ठप हो गया है।

लगेंगे रक्तदान शिविर


डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि बहुत से मरीजों के बाद डोनर नहीं होते हैं। ऐसे जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर खून उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए ब्लड बैंकों की तरफ से समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। शिविर कैसे लगाए जाएं? ब्लड बैंक की कमियों और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

युवाओं को जोड़ा जाएगा रक्त दान मुहीम से

dr v k Sharma


नोडल ऑफिसर डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अभी भी युवक और युवतियां रक्तदान करने में पीछे हैं। इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों में जाएंगे। ग्रामीण परिवेश के स्कूलों में जाकर शिविर को उत्सव की तरह लगाया जाएगा। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे युवक व युवतियां प्रोत्साहित होंगे। सबसे ज्यादा फोकस हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव के जिला अस्पतालों में संचालित ब्लड बैंकों पर होगा।

Related Articles

Back to top button