पत्रकारों को 15 लाख में मिलेंगे बड़े मकान, पूरी होंगी पेंशन समेत कई मांगे

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास पर राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व मे पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात की। इस अवसर पर भारत सिंह जी ने बुजुर्ग पत्रकारों के लिए पेंशन , sgpgi में फ्री इलाज के लिए रुका बजट , फोटो जर्नलिस्ट को आवंटित 66 दारुलशफा कार्यालय की मरम्मत और युवा पत्रकारों के लिए आवास की आवश्यकता आदि कई गंभीर मुद्दों को विस्तृत तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया। अपेक्षा से अधिक आश्वाशन मिला, गोरखपुर की तर्ज पर लखनऊ में भी पत्रकारों को 15 लाख में 2 bhk with drawing room उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया।
संवेदनशील हृदय के मुख्यमंत्री ने एक एक कर सभी विषयानुसार पत्रकारहित संबंधी सभी मांगो को अतिशीघ्र पूरा करने का विश्वास दिलाया।
इस मुलाकात मे पत्रकार अनूप मिश्र ने मुख्यमंत्री जी को नैमिषारण्य को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया एवं सीतापुर के तहसील सिधौली ग्राम मनवा मे स्थित मान्धाता के किले पर हो रहे अवैध कब्जे से उनको अवगत भी कराया।

अप्रत्याशित रूप से मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता के साथ तर्कपूर्वक पूरी जानकारी ली, और शीघ्र ही उस पर हो रहे अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अस्वासन दिया। उन्होंने अनूप जी को इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री को संबोधित पत्राचार करने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार से सर्वेश सिंह ने स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक ‘सम्भल ‘ और बृजनंदन राजू ने ‘जनता सर्वोपरि ’ पुस्तक मुख्यमंत्री को भेंट की ।
स्नेहिल और शिष्टाचार भेंट करने वाले अन्य लोगों में पद्माकर पाण्डेय,अरूणव सिन्हा,अनूप चतुर्वेदी,अशोक मिश्रा,सुरेश सिंह, डा. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आशीष मौर्य शामिल रहे।
