3 चिकित्सक अपने ही अस्पतालों के बन गए अधिकारी, एक को मिले दूसरे अस्पताल से
लखनऊ ! राजधानी के अस्पतालों को 4 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मिले है;! ये चार सीएमएस, बलरामपुर अस्पताल में डॉ जी पी गुप्ता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में डॉ आर पी सिंह , रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय को डॉ संगीता टंडन व लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डॉ सुशील कुमार सक्सेना नियुक्ति हुये हैं ! खास बात है कि ये चारो ही अधिकारी लखनऊ के ही हैं । जिनमे तीन अस्पतालों को सीएमएस मिले अपने ही चिकित्सक मिले जबकि लोकबन्धु को मिले बलरामपुर के चिकित्सक ।
रिक्त थे चारो पद
स्वास्थ विभाग की तबादला सूची में 53 डॉक्टर शामिल हैं । जिसमे बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत बतौर वरिष्ठ परामर्शदाता आर्थोपैडिक सर्जन डॉ जी पी गुप्ता को बलरामपुर अस्पताल का ही सीएमएस बनाया गया है ! दूसरे हैं सिविल अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता प्लास्टिक सर्जन डॉ आर पी सिंह, इन्हे भी अपने ही अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है; ज्ञात हो कि ये लखनऊ के सीएमओ भी रह चुके हैं । साथ ही रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में वहीं पर तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ संगीता टण्डन को बने गया है ।! और चौथे हैं बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ सुशील कुमार सक्सेना, जिन्हें लोकबन्धु अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है; इन अस्पतालों में सीएमएस के पद रिक्त थे , इन चार अस्पतालों में नये अधिकारियों की नियुक्ति से अस्पताल में मरीजों की सुविधाएं बढने व चिकित्सकीय कार्य को गति प्राप्त होगी; हलांकि इनमें तीनों की अस्पतालो में निदेशक भी हैं, मगर बडे अस्पताल होने की वजह से सीएमएस क पास पर प्रबन्धन की अधिकांश जिम्मेदारियां होती है;