कुलियों को बनाया जाए रेल कर्मचारीः फेडरेशन
डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, 21 हजार कुली हैं कार्यरत
उप मुख्यमंत्री ने मांग को उचित पटल तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
लखनऊ। 26 अक्टूबर
नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे पोर्टर्स, वेंडर एंड बेयरर्स के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट कर प्रदेश के कुलियों को रेलवे कर्मचारी के रूप में नियुक्त किए जाने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी इस मांग को उचित पटल तक पहुंचा कर पूरी कराने की प्रयास किया जाएगा।
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि रेलवे के 19 जोन में लगभग 21 हजार कुली कार्यरत हैं। रेलवे के नियमानुसार वे सभी विभागीय कार्य करने की दक्षता रखते हैं। बीते समय में उनके काम का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने डिप्टी सीएम से मांग उठाई कि इस तथ्य को प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री तक पहुंचाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को सही पटल पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।