भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है : कमलाकांत गौतम
लखनऊ ! मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक गोसाईगंज में कपेर मदारपुर चौराहे पर अपना बूथ करो मजबूत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश कमलाकांत गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस और किसान, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम है।
श्री गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है। समाजवादी पार्टी की आगामी 2022 में सरकार बनने पर प्रदेश में सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। श्री गौतम ने सभी से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपना बूथ करो मजबूत पर काम करने की अपील किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, आशिक अली, अनिल पासी, देवकली प्रसाद रावत, भारत यादव, सीएल वर्मा, मनोज पाल, बीएल वर्मा, सहदेव सिंह वर्मा, अनुज यादव, राम समुझ रावत, मायाराम वर्मा, शशी रावत, रामकिशोर रावत, अर्चना रावत, पुष्पा रावत, गजराज रावत, जितेंद्र पटेल, शंकरदीन रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।