Uncategorized

ओवैसी की चुनावी सभा में ‘मोदी-मोदी’, ‘वापस जाओ’ के लगे नारे, AIMIM चीफ को मुस्लिम युवकों ने दिखाए काले झंडे

लखनऊ ।

गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राज्य के दौरे पर हैं. कल सूरत के रुदरपुरा खाड़ी इलाके में जब वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध किया. साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाए. इसके अलावा ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

वायरल क्लिप में दिख रहा है कि ओवैसी मंच पर हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, तभी वहां मौजूद कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं. कुछ लोग उन्हें चुप करवाते हैं. इस दौरान भीड़ में खड़े युवक ओवैसी को काले झंडे दिखाने लगते हैं. साथ ही AIMIM चीफ के विरोध में ‘ओवैसी वापस जाओ’ के नारे लगाने लगते हैं.

गुजरात चुनाव को लेकर जहां BJP, कांग्रेस और AAP जी जान से जुटी हुई है. वहीं, AIMIM भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात में चुनाव को लेकर सक्रिय हैं और ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. उनका पूरा फोकस अल्पसंख्यक वोटों की ओर है.

Related Articles

Back to top button