चीन में फिर लगा लॉकडाउन, 3 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका
दिल्ली । चीन के फाइनेंशियल हब के नाम से मशहूर शंघाई में कोरोना केस बढ़ने के बाद स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल शंघाई में कोविड के 47 मरीज मिले, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है. दो मरीजों को छोड़कर अन्य सभी क्वारैंटाइन हैं. कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका को देखते हुए इस सप्ताह शंघाई के 16 में से पांच जिलों में लोगों का कोविड टेस्ट करने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जिन 5 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है इसमें पुडोंग भी शामिल है, जहां कोविड की शुरुआत में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे. इन जिलाें में बार, जिम, थिएटर और अन्य एंटरटेनमेंट वेन्यू बंद कराए जा चुके हैं. संक्रमण फैलने के डर से स्कूल आने से बच्चों को मना कर दिया गया है. इस पर लोकल प्रशासन ने कहा- स्कूलों को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ भीड़ वाली जगहों को बंद कराया गया है.