Uncategorized

निराले अंदाज में दिखे शिक्षक व मेडिकोज, मिस्टर व मिस रेप्सोडी बने राघवेन्द्र शुक्ल व प्रगति झा

बचपन का प्यार कभी भूल न जाना

तीन दिवसीय रेप्सोडी संपन्न
लखनऊ। केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में रेप्सोडी के अंतिम दिन शनिवार को पूरे दिन धूम धड़ाके से मेडिकोज ने मौज मस्ती की। फैशन शो में, शिक्षकों ने, रेजिडेंट्स, एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने तरह तरह के वेशभूषा में लोगों को अचंभित कर दिया। ड्रास,संगीत, सोलो सांग के बीच ही, 19 प्रतिभागियों में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए राघवेन्द्र शुक्ल व प्रगति झा ने मिस्टर व मिस रेप्सोडी का खिताब जीत लिया। जिन्हें कुलपति ने मिस्टर रेप्सोडी व मिस रेप्सोडी का पटका पहनाकर सम्मानित किया।

बचपन का प्यार कभी भूल न जाना

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरवेंशन सेंटर में आस्ट्रेलिया से आईं मुख्य अतिथि जार्जियन डा. शैलजा चतुवेर्दी ने अपने संस्मरण मेडिकोज के समक्ष साझा किए। केजीएमयू पर तैयार डाक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ। मेगा डांस कार्यक्रम में नो एंट्री, सात समुंदर पार, कच्चा बादाम और बचपन का प्यार कभी भूल न जाना पर हास्यात्मक प्रस्तुति दी। नर्सिंग छात्रों ने कव्वाली पेश की। बिना आग के ‘बेवफा दही बड़ा’ व ‘नटी एनर्जी बार’ बनाया। फैशन शो आज का मुख्या आकर्षण का केन्द्र रहा, 120 से अधिक छात्रोंं के साथ ही शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। रैंपवाक व अन्य प्रतियोगिताओं में रूप सज्जा के लिए मेकअप आर्टिस्ट एकता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। शिक्षक डा. क्षितिज श्रीवास्तव, डा. एपी टिक्कू, डा. आरके दीक्षित, डा. शैली अवस्थी, डा. दिवान, डा. सरिता व विद्यार्थियों में कृष्ण कांत भारद्वाज, आयुष प्रताप, अक्षय चौरसिया, विशाल कुमार, मृदुल महवार, सोनिया इदवानी, जतिन गर्ग, सुमित तोमर, हर्षिका शर्मा, नवीन, नीतीश कुमार, विनोद यादव, आकाश पटेल, सोनम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button