अखिलेश जानबूझकर चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ रहे है : ओपी राजभर
अखिलेश यादव ने कहा, इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण उत्तर प्रदेश में चुनाव हारे हैं
लखनऊ ! अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को कहा बेईमान, तो ओपी राजभर बोले- हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं ताकि कोई उनसे न पूछे क्यों हार गए
इलेक्शन कमीशन पर बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इलेक्शन कमीशन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण उत्तर प्रदेश में चुनाव हारे हैं. उनके इस बयान पर विधानसभा 2022 में साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाले सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया है. राजभर ने कहा है कि अपनी नाकामी चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव फोड़ रहे है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश जानबूझकर चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ रहे है ताकि जब 2024 के लोकसभा चुनाव वह हार जाएं तो उनके कार्यकर्ता उनसे न पूछे कि क्यों हार गए.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कहना कि चुनाव आयोग की बेईमानी के चलते विधानसभा चुनाव हार गए. यह उनकी हताशा और निराशा है. अखिलेश अपनी कमजोरी नहीं बता रहे हैं कि एक-एक सीट पर चार-चार जातियों को टिकट देते थे. सुबह 10 बजे राजभर को टिकट दे दिया, 12 बजे पाल को 4 बजे पंडित को और रात 21 बजे ठाकुर को प्रत्याशी बना दिया.