फेफड़े की गंभीर बीमारियों में ब्रांकोस्कोपी सटीक जांच व इलाज : प्रो.दीपक मालवीय
लखनऊ। फेफड़े में होने वाले संक्रमण एवं गंम्भीर बीमारियों को दूरबीन से सटीक पहचान हो सकती है, उक्त तकनीक को ब्रांकोस्कोपी कहते हैं। उक्त तकनीक के माध्यम से किये जाने वाले इलाज से फेफड़े में होने वाली संक्रमण एवं गंम्भीर बीमारियों से राहत मिलेगी। यह जानकारी शनिवार को लोहिया संस्थान में एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन एवं इंडियन सोसाइटी आॅफ सीसीएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में प्रो.दीपक मालवीय ने दी।
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में ‘‘हैंड्स आॅन वर्कशाप आॅन बेडसाइड ब्रांकोस्कोपी’’ विषयक कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद व एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक मालवीय ने किया। कार्यशाला में आईएससीसीएम, लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष डॉॅ.एस एस नाथ एवं आयोजक सचिव डॉ. सुजीत राय ने फेफड़े में होने वाले संक्रमण एवं गंम्भीर बीमारियों को दूरबीन के माध्यम से पहचानना सिखाया जाना है। कायार्शाला में डॉ. हेमन्त अग्रवाल, डॉ. मानसी गुप्ता, डॉ. अपुर्वा कृष्णा, डॉ. तन्मय घटक, डॉ. सांई सरन, डॉ. सुहेल एस सिद्दीकी, प्रो0 सोम नाथ लोंगनी, डॉ. पी0के0 दास, डॉ. ममता हरजाई समेत कई अन्य चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।