उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजस्वास्थ्य

ट्यूमर इतना बड़ा कि एमआरआई मशीन में नही घुस सका पेट

डाक्टरों की टीम व जूनियर डॉक्टरों ने सफल सर्जरी संपन्न कराई

क्वीनमैरी में पेट से 31 किलो का ट्यूमर  निकाला: प्रो.एस पी जैसवार 

कैंसर मार्कर की पुष्टि हुई महिला में


लखनऊ। अमूमन महिलाएं अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करती हैं, समस्या बढ़ जाती ह। शहजहांपुर निवासी 50 वर्षीय महिला के पेट में अंड़ाशय का ट्यूमर था, नजरअंदाज कर रही थी, ट्यूमर बढ़ते हुए न केवल ट्यूमर इतना बड़ा कि एमआरआई मशीन में नही घुस सका । ट्यूमर 31 किलों का हो गया बल्कि जांच के लिए एमआरआई मशीन छोटी पड़ गई। अंतत: केजीएमयू के क्वीन मैरी में प्रो.एसपी जैसवार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को 3 घंटे की अथक मेहनत और कुशलता से ट्यूमर को बाहर निकाला, महिला आईसीयू में स्वास्थ्य लाभ ले रही है।

एक साल में पेट बढ़कर 61 इंच गोल हो गया

डॉ.जैसवार ने बताया कि महिला बीते एक साल से पेट में अंडाशय ट्यूमर की समस्या से पीड़ित थी। शुरुआत से ही इसने किसी भी डॉक्टर को नही दिखाया। पेट बढ़ता रहा, एक समय आया कि इसका चलना फिरना दूभर हो गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके बाद चिकित्सकों को दिखाया, अधिकांश ने हाथ खडेÞ कर दिये। क्वीन मैरी में आने पर, यहां खून जांच व सीटी स्कैन आदि कराया गया, खून में कैंसर मार्कर की भी पुष्टि हुई। इसके बड़ा ट्यूमर बाहर निकालना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पेट में आंतें और पेशाब की थैली को बचाना था। सर्जरी शुरु हुई, तीन घंटे तक चार वरिष्ठ डाक्टरों की टीम व जूनियर डॉक्टरों ने सफल सर्जरी संपन्न कराई। डॉ.जैसवार ने बताया कि 31 किलो के ट्यूमर की वजह से महिला का पेट बढ़कर 61 इंच का गोला हो गया था। सर्जरी के दौरान 2 यूनिट खून भी चढ़ाया गया, मरीज महिला आईसीयू में भर्ती हैं तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रही है। उन्होंने बताया कि ट्यूमर को केजीएमयू की पैथोलॉजी में ही अन्य कई जांचों के लिए •ोजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जायेगा।

सर्जरी करने वाली चिकित्सकों की टीम

प्रो.एसपी जैसवार


प्रो.एसपी जैसवार , प्रो.सीमा मेहरोत्रा, डॉ.मोनिका अग्रवाल, प्रो.रजनी गुप्ता (एनेस्थिीसिया) एवं जूनियर डॉक्टर्स

Related Articles

Back to top button