Uncategorized

शीघ्र बनेंगे पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड : मयंकेश्वर शरण सिंह

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न

मीडिया की ही देन है राम मंदिर में देश विदेश तक श्रद्धालु आ रहे = चंपत राय

मंत्री दिनेश प्रताप ने दूरभाष पर व्यक्त किए विचार

अयोध्या , 7 नवंबर । प्रदेश के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान लिए सरकार गंभीर है और वह स्वयं पेंशन समेत आयुष्मान कार्ड और अन्य मुद्दे जो यहां उन्हें ज्ञापन के रूप में सौंपे गए हैं इस पर मुख्यमंत्री से बात करके समाधान का करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो उसका निराकरण शीघ्र कराया जाएगा l
श्री सिंह मुख्य अतिथि के रुप में आज अयोध्या में जानकी महल ट्रस्ट स्थित सभागार में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां समस्याएं और चुनौतियां भी उसी के अनुरूप हैं l उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने व्यापक सुधार किए हैं । गंभीर बीमारियों के उपचार ऑपरेशन समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा व्यापक पैमाने पर जनता को मिल रही हैं। 81 जनपदों में मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुके है। राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिन जनपदों में पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है उसका त्वरित समाधान कराया जाएगा इस अवसर पर अयोध्या में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड न बनने की समस्या का उल्लेख किया गया जिस पर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह इस अधिवेशन में शामिल नहीं हो सके। बिहार में गृहमंत्री की चुनावी सभा के समापन के बाद उन्होंने बिहार की जमुई विधान सभा क्षेत्र से दूरभाष पर यूनियन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा खंभा है और देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय में समाज निर्माण और जनहित के मुद्दों को उठाने में मीडिया ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है । सही अर्थों में समाज और सरकार के बीच में मीडिया पुल का काम करती है और मीडिया कर्मी कितना विपरीत परिस्थितियों में जाकर जनहित की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं उन्हें इसका एहसास है।स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मीडिया कर्मियों के सहयोग के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं और इस सम्मेलन में वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन आगे कभी भी इस तरह के सम्मेलन होंगे तो वह जरूर मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं और आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वहां चुनावी सभा के चलते वह यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अयोध्या में हो रहे प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके।

प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि के ऐतिहासिक आंदोलन और मंदिर निर्माण के गौरवशाली यात्रा के विभिन्न चरणों में मीडिया ने बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाई है राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के दौरान मीडिया ने आंदोलनकारी के लंबे संघर्ष को देखा है और प्रमुखता से समाचार पत्रों में जगह मिली। इसी का परिणाम है कि आन्दोलन जन आन्दोलन बन गया।जन्मभूमि में शिलान्यास से लेकर राम के भव्य मंदिर निर्माण के अलग-अलग चरणों को भी मीडिया ने अपनी लेखनी को जनता तक समाज तक पहुंचाया और यह मीडिया का ही योगदान है कि देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अब तक छह करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन यहां कर चुके हैं और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आने वालों का तांता लगा रहता है। उन्होंने मंदिर के विभिन्न आयामों का भी बारीकी से विवरण इस सम्मेलन में रखा और 25 नवंबर को धर्म ध्वज स्थापना के होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 फीट ऊंची धर्म ध्वज के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं ।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों के बीच अपने को पाकर व स्वयं सौभाग्यशाली समझते हैं उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं और समाज को समझना है तो वह पत्रकार भाइयों को अपना मित्र बना लीजिए । श्री चौहान ने कहा कि वह पत्रकार भाइयों को अपना मित्र समझते हैं और इसी भाव में उनके हर सम्मेलन में शामिल होते रहे हैं। सीतापुर लखनऊ विधान परिषद क्षेत्र से एमएलसी श्री चौहान ने सम्मेलन में यह भी घोषणा की है कि पत्रकार मित्र जब भी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में अपना राष्ट्रीय सम्मेलन करना चाहेंगे । वह हर तरह से मदद करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि पत्रकारों के संगठन का देश का सबसे बड़ा सम्मेलन नैमिष तीर्थ स्थल पर हो।

इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने पत्रकारों की पेंशन ,चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान योजना और कोविड काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक मदद समेत 8 सूत्रीय मांगो का उल्लेख करते हुए सरकार से कहा है कि इन मुद्दों पर सरकार उदारता पूर्वक निर्णय ले।

इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री देवराज सिंह ने महासचिव की रपट का उल्लेख किया और लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने उपस्थित सभी महानुभाव और प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आए यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस सम्मेलन में अयोध्या गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, अयोध्या के पूर्व सांसद निर्मल खत्री आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय सचिव के विश्वदेव राव ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजत मिश्रा ,यूपीडब्ल्यूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकृष्ण अरोड़ा ,सुमन गुप्ता, विजय त्रिपाठी,अविनाश शुक्ला,अनिल त्रिपाठी ,पवन पांडेय,मुकुल मिश्रा,महिमा तिवारी,नीलम सिंह,गंगेश मिश्रा,उग्रसेन मिश्रा,सूर्यनारायण सिंह,प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button