मुख्यमंत्री रहते हुये अखिलेश ने क्यों नहीं बिजली फ्री की थी : धर्मेंद्र प्रधान
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यूपी में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं। अपनी सरकार में इन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी, पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था। यह बात रविवार को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही।
गुंडाराज देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं
श्री प्रधान ने अपने ट्वीट में सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों को आड़े हाथों लिया। कहा कि, चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन-तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे। क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी ? श्री प्रधान ने कहा कि जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत आई नहीं कि गयी वाली थी। गुंडाराज देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। अब तो अखिलेश राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली सपा ने ही चलवाई थी। झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है। लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है।