पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा काम किया है : स्वतंत्र देव सिंह
विवेकानंद और पटेल के मार्ग पर चल रहा है युवा, जिन्ना के मार्ग पर नहीं
लखनऊ । प्रदेश का युवा स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल के मार्ग पर चलेगा, जिन्ना के मार्ग पर नहीं। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा काम किया है। यह बात गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने, कौशांबी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
कौशांबी में 50 हजार परिवारों को आवास मिला है
केपीएस डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि कौशांबी का इतिहास गौरवशाली रहा है। स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति यहां लोगों के खून में है। कौशांबी को योगी सरकार ने दिया अपना मेडिकल कॉलेज दिया है और मेडिकल कॉलेज के निर्माण पूरा हो जाने के बाद अब कौशांबी के लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि कौशांबी में 50 हजार परिवारों को आवास मिला है और बिना किसी भेदभाव के लोगों को इसका लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा सरकारों की तरह योगी ने सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि उन्हें पूरा करके दिखाया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग काफी पुरानी थी, लेकिन किसी अन्य पार्टियों ने इस पर कोई फैसला नहीं किया। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे कर दिखाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग से 27 मंत्री बनाए हैं और ये अब तक का यह एक रिकॉर्ड है। पिछड़े वर्ग के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी मोदी ने उठाई है। अब पिछड़े वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने की राह सुगम है। नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।