काशी में खाता ना खोल पाएं देश विरोधी तत्व : स्वतंत्र देव सिंह
मोदी ने एक पुत्र के रूप में माँ गंगा और काशी के प्रति अपना धर्म निभाया है
लखनऊ । काशी के लोगों की जिम्मेदारी है कि बाबा विश्वनाथ की इस नगरी में देश विरोधी तत्वों का खाता न खुलने पाए। आधुनिक युग के भागीरथी प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ यहां के सांसद है बल्कि आप लोगों के परिवार के सदस्य के तौर पर काशी का कायाकल्प कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 2014 में चुनाव लड़ने के लिए काशी आए थे तब उन्होंने कहा था, ‘‘ना तो मैं यहां आया हूं और ना मुझे किसी ने भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है ’’। आज हम काशी का यह भव्य रूप देख कर कह सकते है कि मोदी ने एक पुत्र के रूप में माँ गंगा और काशी के प्रति अपना धर्म निभाया है। यह बात बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने काशी में कही।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में हमें अब अपने अतीत के गौरव का अहसास हो रहा है। हमारी संस्कृति को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हृदय में गरीबों, पिछड़ों और श्रमिकों के लिए सच्चा सम्मान है और कुछ दिनों पहले काशी में श्रमिकों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम तो पूरे भारत ने अपनी आंखों से देखा ही है।