आक्सीजन अभाव से किसी की मौत न होने का बयान,जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा : संजय सिंह
लखनऊ। विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सदन को बताया कि उप्र में 22915 मौतें हुई , मगर आॅक्सीजन से एक भी मौत नहीं हुई। सरकार के इस बयान को कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह बयान, पीड़ित परिवार वालों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। पीड़ित परिवार आगामी 2022 में होने वाले चुनाव में योगी सरकार को इसका सबक सिखाएगा ।
आॅक्सीजन रिफिलिंग सेंटर पर लाइन लगा रहे थे
कांग्रेस प्रवक्ता श्री सिंह ने कांग्रेस विधायक दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार से सवाल किया था, सदन में यह जवाब प्रदेश वासियों के साथ एक बड़ा छल है। कोरोना की दूसरी लहर में सब ने देखा कि किस तरह से उप्र में कोरोना पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती के लिए परेशान थे। बेड ना मिलने की वजह से लाखों मरीजों को होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराना पड़ा। मेडिकल स्टोरों और अस्पतालों में जरूरी दवाइयों और इंजेक्शन का अभाव था। दूसरी लहर में मरीज आॅक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे थे, मरीजों के करीबी आॅक्सीजन रिफिलिंग सेंटर पर लाइन लगा रहे थे। आॅक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी भी चरम पर थी । सिलेंडर लाइन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाठियों का इस्तेमाल कर रही थी और आॅक्सीजन सिलेंडर ना मिलने से लाखों मरीजों की घर पर ही मृत्यु हो गई। जिसका आंकड़ा सरकार ने नही जुटाया।