सरकार गंभीर है हमारी मांग को लेकर …
लखनऊ। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में फैकल्टी एसोसिएशन के सचिव डॉ.विकास सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार हमारी मांग को लेकर चिंतित है, सरकार के सकारात्मक रुख को देखते हुए, फैकल्टी एसोसिएशन ने अपने आन्दोलन के प्रस्तावित कार्य बहिस्कार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। एक अगले कुछ दिनों में निर्णय नही आयेगा तो हम चिकित्सक एक सप्ताह बाद कार्य बहिस्कार की रुपरेखा तैयार करने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि पीजीआइ में शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतन मिल रहा है।
अगले एक सप्ताह लोहिया में कार्य बहिस्कार नहीं करेंगे डाक्टर्स …
डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.डीके श्रीवास्तव ने अन्य पदाधिकारियों की सहमति से, विरोध आन्दोलन के तहत डॉक्टरों के प्रस्तावित कार्यबहिस्कार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों की मांग 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत पुनरीक्षित वेतन की है। जो कि वर्ष 2016 से लागू है। दो वर्ष से हम लोग निरंतर पत्राचार कर रहें हैं, मगर आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता है। उसी मांग को लेकर सभी आन्दोलित शिक्षक काला फीताबांधकर विरोध कर रहें हैं, आन्दोलन में ओपीडी कार्य बहिस्कार प्रस्तावित है। मगर, शनिवार को फिर निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने शासन में फैकल्टी की मांग को लेकर होने वाली प्रगति से अवगत कराया , साथ ही आशान्वित किया कि प्रदेश सरकार मांग को लेकर अत्यंत गंभीर है, कुछ दिनों में पक्ष में निर्णय होने की पूरी उम्मीद है।