निषाद कश्यप समाज माँग रहा है अनुसूचित जाति आरक्षण
10 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ
● भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल रहा है निषाद आरक्षण का विषय
लखनऊ ! निषाद कश्यप आरक्षण के साथ वादाखिलाफी के मुद्दे पर सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झण्डे दिखाने की घोषणा की है।
सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक कुँवर सिंह निषाद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के 18% निषाद, कश्यप, बिंद, मछुआ समाज के साथ विश्वासघात किया है जब हम आरक्षण की बात करते हैं तो सरकार हमारी माँगे मानने की जगह उल्टा हमारा ही उत्पीड़न करती है लेकिन हम सरकार के जुल्म के आगे झुकने वाले नहीं हैं उत्तरप्रदेश के निषाद कश्यप समाज आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं के अपने संकल्प पर कायम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को मथुरा आ रहे हैं समस्त निषाद कश्यप बिंद समाज भाजपा के द्वारा किये जा रहे विश्वासघात के विरोध में योगी आदित्यनाथ को काले झण्डे दिखायेगा।