भुवनेश्वर, 11 फरवरी (हि.स)। चांदीपुर स्थित प्रक्षेपास्त्र घाटी के बारे में गोपनीय जानकारी आईएसआई को देने के आरोपित फोटोग्राफर ईश्वर बेहेरा को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।
चांदीपुर स्थित प्रक्षेपास्त्र घाटी में ईश्वर को कंट्राक्चुअल फोटोग्राफर के पद पर नियुक्त किया गया था। उस पर यहां से गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटों को देने का आरोप था। इस मामले में उसे 22 जनवरी, 2015 को गिरफ्तार किया था।
सरकारी वकील ने बताया कि उनके खिलाफ पुख्ता प्रमाण थे। उनकी 666 सेकंड की टेलीफोन पर हुई बातचीत भी कोर्ट के समक्ष पेश की गई। ईश्वर के अधिवक्ता ने कहा है कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है, इसलिए वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे ।