Uncategorized

यूपी में हो रही बे वजह मौसम बारिश …

यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। कानपुर-लखनऊ में देर रात से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में 7 दिसंबर यानी अभी 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी। उधर, रविवार को लखनऊ में कोहरे के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के चलते कई उड़ाने तय समय से लेट टेक ऑफ हुई। वहीं, उपासना एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा 2 से 18 घंटे तक लेट पहुंचीं।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज बारिश का अलर्ट है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 4 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश का अनुमान हैं।

कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, इस बार दिसंबर में सिर्फ 8 से 10 दिन ही अच्छी सर्दी पड़ने के आसार हैं। दिसंबर आमतौर पर इतना गर्म नहीं होता है। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान इस गर्मी की वजह है जो उत्तर पश्चिमी हवाओं को रोक रहा है।मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में असर देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button