लोहिया संस्थान में चिकित्सीय धर्म ही नहीं सामाजिक कर्तव्यों का भी होता है निर्वहन
डोनेशन से डॉक्टर और मरीजों के मध्य विश्वास बढ़ता है : आलोक कुमार
लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को नव वर्ष आगमन पर हर साल स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले शिक्षक, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल्स स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान, प्रमुख सचिव उप्र शासन, आलोक कुमार एवं संस्थान निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद द्वारा 7 डाक्टर समेत कुल 16 स्टाफ को दिया गया। साथ ही इस वर्ष के रक्तदान शिविर में सोमवार को 75 यूनिट खून डोनेट हुआ।
रक्तदान कर मनाते हैं लोहिया में डॉक्टर व स्टाफ नये साल की खुशियां
सम्मान देने के बाद मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उप्र के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा, लोहिया संस्थान के लोग चिकित्सीय धर्म के साथ ही सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन कर रहें हैं। कार्यक्रम में निदेशक प्रोफ़ेसर नित्यानंद, डॉ.एबी सिंह, एनएचएम के उप प्रबन्धक,सीएमएस डॉ.एके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विक्रम सिंह,डॉ. भुवन तिवारी,डॉ.दिनकर,डॉ.स्वागत महापात्र,डॉ.धर्मेंद्र श्रीवास्तव,डॉ.सुजीत राय,डॉ.अरविंद समेत अन्य मौजूद रहें।
लोहिया संस्थान में डॉक्टर व स्टाफ ने डोनेट किया 75 यूनिट रक्त
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने बताया कि संस्थान में बीते वर्ष 2015 से शिक्षक, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया जाता है। साथ ही मरीजों को बिना डोनर के खून उपलब्ध कराया जाता है। इस क्रम मे इस वर्ष भी 2 जनवरी 2023 को संपन्न स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्तदान हुआ है।
सम्मानित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का नाम-
डॉ.एके सिंह,डॉ.दिनकर कुलश्रेष्ठ,डॉ.स्वागत महापात्र,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,डॉ.एसके भट्ट,डॉ.नम्रता राव,डॉ.एसएस नाथ, अमित शर्मा,अनुग्रह,आदित्य,आलपित,उस्मा परवेज,नादिया फराह, आलोक,श्रुति पासवान, अरविन्द