स्वतंत्रता दिवस के दिन गायत्री परिवार ने केजीएमयू में डोनेट किया 346 यूनिट ब्लड
आॅन कॉल डोनेशन के लिए उपलब्ध रहने के लिए पंजीकरण कराया
लखनऊ। आजादी के 75 वें स्वतंत्रा दिवस व अमृत महोत्सव की शुभ बेला पर केजीएमयू के ब्लड बैंक में गायत्री परिवार दृारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 346 यूनिट एकत्र हुआ। शिविर का शुभारंभ करने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व सांसद मेनका गांधी ने किया।
केजीएमयू में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.तुलिका चंद्रा ने बताया कि सुल्तानपुर के डॉ.सुधाकर सिंह के सौजन्य से, अखिल विश्व गायत्री परिवार सुल्तानपुर के तत्वावधान में 15 अगस्त सोमवार को केजीएमयू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में उपमुख्यमंत्री व सांसद के साथ ही तमाम अधिकारी व गायत्री परिवार के पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ों की तादात में गायत्री परिवार के ही सदस्य बतौर डोनर उपलब्ध रहें। रक्तदाताओं की संख्या इस कदर उमड़ रही थी कि कई कांउटर लगाने के बावजूद देर शाम तक ब्लड डोनेशन चलता रहा। उन्होंने बताया कि तमाम लोगों ने समयाभाव की वजह से ब्लड डोनेशन नही किया, मगर आॅन कॉल डोनेशन के लिए उपलब्ध रहने के लिए पंजीकरण कराया है।