लोहिया संस्थान में दांतों की सुरक्षा के साथ ही कैविटी से संभावित नुकसान के प्रति परामर्श दिया गया
लखनऊ। अंतराष्ट्रीय मौखिक दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमे 250 से अधिक लोगों के दांतों की जांच व परामर्श दिया गया। प्रो.शैली महाजन, डॉ.ज्योति जैन व डॉ.पद्मनिधि अग्रवाल ने, लोगों को दांतों की सुरक्षा करने के तरीकों के साथ ही कैविटी से संभावित नुकसान के प्रति भी जागरूक किया।
250 से अधिक लोग लाभान्वित हुए
उक्त जानकारी देते संस्थान की मीडिया संयोजक निमिषा सोनकर ने बताया कि सोमवार को एक दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। श्वििर में संस्थान के स्टाफ और कर्मचारियों सहित 250 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। सभी को दांतों में कैविटी की रोकथाम के तरीकों और क्षय के शुरूआती निदान के महत्व और उपचार के बेहतर परिणामों के लिए पीरियडोंटल समस्याओं के बारे में शिक्षित किया गया। दांतों को ब्रश करने के तरीकों जैसी अच्छी मौखिक स्वच्छता प्रथाओं का प्रदर्शन रोगी को सिखाया गया। रोगियों और उनके परिवारों को दांतों को ब्रश करने के तरीकों जैसी अच्छी मौखिक स्वच्छता प्रथाओं का प्रदर्शन सिखाया गया। उन्हें टूथपेस्ट, टूथब्रश और माउथवॉश भी वितरित किए गए। इस अवसर पर (अपने मुख पर गर्व करे) को ध्यान में रखते हुए एक सेल्फी बूथ की व्यवस्था की गई जिसमें सबने मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ली। शिविर में रेजिडेंट डॉ. दिव्या, डॉ. अलीना एवं डॉ. यक्षी ने मरीजों को उपचारित किया।