प्रदेश के राज्यमंत्री खुद बोल पडे …, जायज हैं इनकी मांग,पूरी होनी चाहिए …
- राजकीय आॅप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन का अधिवेशन हुआ, चुनाव आज
लखनऊ। नेत्र परीक्षण अधिकारियों की मांग उचित है, उनकी वेतन विसंगति शीघ्र दूर होगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री से स्वयं इस संबंध में बात करेंगे। यह बात शुक्रवार को राजकीय आॅप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र के द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कही। चारबाग रविंद्रालय में आयोजित अधिवेशन में डॉ निर्मल ने नेत्र परीक्षण अधिकारियों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में मरीजों के नेत्र विकारों को ठीक करने का काम करते हैं। अंधता को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आप नेत्र सेवाओं के साथ देश के बारे में भी चिंतन करें और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
नेत्र परीक्षण अधिकारियों की वेतन विसंगति शीघ्र दूर करायेगें: लालजी निर्मल
एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल ने लेखा-जोखा प्रस्तुत कर कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की। सर्वेश ने कहा कि आॅप्टोमेट्रिस्ट की वेतनमान, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, प्रोन्नति समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए एसोसिएशन तत्पर है। श्री पाटिल ने कहा कि आज हर तरफ कर्मचारियों के सामने विकट समस्याएं पैदा की जा रही हैं। पहले उनकी पेंशन बंद की गई, उसके बाद संविदा पर उनको रखने का काम शुरू किया गया। अब सबको एक मंच पर रहकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को होगा।
संबोधित किया
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि संयुक्त संयुक्त निदेशक नेत्र प्रचार स्वास्थ्य भवन डॉ वाईके पाठक, एलटी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार, कमल कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एमआर यादव, प्रेम रंजन, पीएल आदर्श, एसपी सचान, दिलीप कटियार, असीम कटियार, डीडी वर्मा, महबूब आलम, डॉ रश्मि पालीवाल शर्मा ने भी संबोधित किया