Uncategorized

कोरोना हुआ बेकाबू : अब शादी समारोह समेत 100 ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम में मास्क जरूरी

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता,

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा में भी कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है.

corona test is necessary
corona test is necessary

गौरतलब है कि हरियाणा में रविवार को कोरोना के 203 नए केस सामने आए थे. इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 724 तक पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत हरियाणा के 11 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 30, पंचकूला में 24, यमुनानगर में 13 और जींद में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button