Uncategorized

बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि में कोरोना की कराये जाँच: ब्रजेश पाठक

टैम्पो चालक, ठेले-खोमचे वालों की स्क्रीनिंग व कोरोना जाँच की जाये

फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें

लखनऊ। कोरोना की संभावित लहर को रोकने के लिए तैयारी पूरी करें। इसके लिए फोकस सैम्पलिंग भी कराई जाए। ताकि समय पर संक्रमण के प्रसार का पता लगाकर उसे रोका जा सके। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजार के आस-पास फोकस सैम्पलिंग का खाका तैयार किया जाए। ये निर्देश बृहस्पतिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए।

संपर्क में आने वालों कम से कम 50 से 60 लोगों की जाँच करायी जाये
उप मुख्यमंत्री ने यूपी के सभी सीएमओ को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर फोकस सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर लें। आईसोलेशन, आईसीयू और वेंटीलेयर का समय-समय पर संचालन करें। ताकि अनहोनी की दशा में आसानी से निपटा जा सके। फिलहाल बचाव पर अधिक फोकस होना चाहिए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों कम से कम 50 से 60 लोगों की जाँच करायी जाये। अभियान चलाकर स्क्रीनिंग कराये।

टैम्पो चालक, ठेले-खोमचे वालों की स्क्रीनिंग व कोरोना जाँच की जाये

ब्रजेश पाठक ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें। मेडिकल स्टोर, मिस्ठान भंडार संचालक, टैम्पो चालक, ठेले-खोमचे वालों की स्क्रीनिंग व कोरोना जाँच की जाये। मौके पर एंटीजेन जाँच की जाये। यदि उसमें कोई पॉजिटिव आता है तो उसकी आरटीपीसीआर जाँच करायी जाये। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी नमूने भेजे जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजेशन के लाभ के बारे में जागरूक किया जाये। बाजार व सार्वजनिक स्थलों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन कराया जाये।

Related Articles

Back to top button