Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

निष्ठापूर्वक शिक्षा ग्रहण व कार्यक्रमों में भागीदारी से बढ़ती प्रतिभा : डॉ.पुरी

महर्षि चरक शपथ दिला कर व्हाइट कोट वियरिंग सेरेमनी पूर्ण
लखनऊ। केजीएमयू कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी ने, एमबीबीएस व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों से कहा कि कॉलेज में होने वाली पढ़ाई के साथ ही होने वाले कार्यक्रम भी अपके व्यक्तित्व को प्रभावी बनाते हैं। इसलिए संस्थान में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। डीन एकेडेमिक प्रो. उमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को महर्षि चरक शपथ दिला कर व्हाइट कोट वियरिंग सेरेमनी पूर्ण करायी। , पहले दिन कुलपति ने छात्रों को केजीएमयू की गरिमा व गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।

एमबीबीएस व बीडीएस 2021 बैच के मेडिकोज का शिक्षण सत्र सोमवार से शुरु हुआ

कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को एमबीबीएस व बीडीएस 2021 बैच के मेडिकोज का शिक्षण सत्र सोमवार से शुरु हुआ। प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वाले मेडिकोज को पहले दिन कुलपति डॉ.पुरी संबोधित कर रहें थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और सदैव अनुशासित रहने एवं विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाये रखने को कहा। डॉ.पुरी ने कहा कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो. क्षितिज श्रीवास्तव द्वारा सभी छात्र छात्राओ का स्वागत किया एवं अनुसाशन सम्बंधित डू एंड डोंट्स को विस्तार पूर्वक समझाया।

उपस्थित रहे

कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, प्रो. आर के सिंह ,अधिष्ठाता दंत संकाय, प्रो. आर एन श्रीवास्तव , डीन स्टूडेंट वेलफेयर ,प्रो.आर ए कुशवाहा,हॉस्टल इंचार्ज , एवं अन्य संकायों के डीन व विभागाध्यक्ष के साथ-साथ छात्र छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button