17 दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 85 लाख रुपये की सहायता राशि
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को जीवीके ने दिया 5 -5 लाख
सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सौंपे चेक
लखनऊ। ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवानें वाले ड्राइवर, ईएमटी कर्मचारियों के परिवारों को उत्तर प्रदेश में 108, एएलएस व 102 एम्बुलेंस सेवाप्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने सोमवार को 5-5 लाख रुपये दिये। कुल 17 मृतक कर्मचारियों के परिवारों को कुल 85 लाख रुपये की सहायता राशि कंपनी ने दी है। सहायता राशि कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने दी ।
जीवीके ईएमआरआई, यूपी के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि एम्बुलेंस सेवाओं में कायर्रत इन स•ाी कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गई थी। इन मृतक कर्मचारियों में एंबुलेंस 108 सेवा के रंजीत, किरनवीर, हरीश कुमार चौधरी, अंकित कुमार, अंबरनाथ और अतुल सिंह थे, साथ ही एंबुलेंस 102 सेवा के दिनेश कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा, राकेश कुमार, शिवशंकर, तीरथराम, अतुल कुमार मिश्रा, विपिन कुमार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह व कुलदीप एवं एएलएस सेवा के राजेश व अनूप कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रंजीत, किरनवीर, हरीश कुमार चौधरी, अंकित कुमार, अंबरनाथ, राजेश, अतुल कुमार मिश्रा व अतुल सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि अन्य की अलग-अलग कारणों से मृत्यु हुई थी।
5-5 लाख मिले 17 परिवारों को
स•ाी दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई। चेक देते हुए सीनियर उपाध्यक्ष श्री रेड्डी ने दिवंगत कर्मचारियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था में कार्यरत स•ाी कर्मचारी जीवीके ईएमआरआई परिवार का हिस्सा हैं। एम्बुलेंस कर्मचारी दिनरात युद्धस्तर पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। संस्था अपने कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को हरसं•ाव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री लिंगराज दास ने बताया कि इससे पूर्व मई व जून के महीने में •ाी 14 कर्मचारियों के परिजनों को 75 लाख रुपये की बीमा राशि दी जा चुकी है। उन्होंने दिवंगत कर्मियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते कहा कि स•ाी पात्र कर्मचारियों के परिजनों की देख•ााल के लिए आजीवन पेंशन की सुविधा •ाी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।